भारत के टॉप एम्यूजमेंट पार्क | Best Amusement Park in India

गर्मियों का मौसम वैसे तो अपने साथ कई सारी परेशानियां लेकर आता है लेकिन बच्चों के लिए ये मौसम best amusement park in india किसी अवतार से कम तो बिलकुल नहीं होता। बच्चों में बहुत एनर्जी होती है। एक बार को बड़े लोग इस चिलचिलाती धूप के आगे घुटने टेक देंगे और कहीं भी बाहर नहीं जाएंगे घर में ही दुबके रहेंगे। परंतु बच्चों को इस कड़ी धूप में भी खेलने को कह दिया जाए तो वो सारा दिन अपने दोस्तों के साथ खेलते रहेंगे बिना इस धूप से होने वाली परेशानी की परवाह किए।

जब भी गर्मी की छुट्टीयां आती हैं तो पेरेंट्स की शामत आ जाती है। बच्चे कहीं न कहीं छुट्टीयां बिताने के लिए घूमने जाने को कहते हैं best amusement park in india । कभी बजट तो कभी धूप का बहाना बनाकर पेरेंट्स बच्चों को इस तरह मनाने की कोशिश करने लगते हैं कि सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे। हमारे शात्रों में बाल हठ और प्रौढ़ (बुजुर्ग) हठ को सबसे कठिन माना गया है। इससे जीत पाना किसी के बस की बात नहीं।

खैर कभी अनमना सा मन बना कर अगर पेरेंट्स बच्चों को कहीं घुमाने ले जाने के लिए मान भी लेते हैं तो फिर दिक्कत आती है कि उन्हें ले कहां जाएं। क्योंकि बच्चों को अगर नानी के घर ले गए तो वो पूरा घर सिर पर उठा लेते हैं। क्यों सही काहा ना। अब आपको अपने बच्चों को घुमाने ले जाने के लिए दिमाग पर जोर डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हम आपके लेकर आए हैं भारत के कुछ अनोखे वाॅटर पार्क best amusement park in india की जानकारी जहां जाकर आपके बच्चे खुशी से फूले नहीं समाएंगे। वैसे भी गर्मियों में स्वीमिंग पूल में डुबकी लगाने और वाॅटर पार्क जाने का मन बच्चे तो क्या बड़े-बड़ों तक का करता है।

  • मुंबई का वाॅटर किंगडम
  • बेंगलोर का वंडर ला
  • कोच्ची का वंडर ला
  • नोएडा का वंडर ऑफ़ वल्र्ड
    Read also भारत के ऐसे 6 मंदिर जिनमें बड़े बड़े अमीरजादे इनके आगे फिसड्डी

भारत के टॉप एम्यूजमेंट पार्क | Best Amusement Park in India

मुंबई का वाॅटर किंगडम

दोस्तों, अगर आप वाकई अपने बच्चों को गर्मी की छुट्टीयों का आनंद दिलाना चाहते हैं तो आपके लिए मुंबई के वाॅटर किंगडम से अच्छी जगह हो ही नहीं सकती। इस वाॅटर पार्क को एशिया के सबसे बड़े वाॅटर पार्क के रूप में जाना जाता है। यह भारत का सबसे पुराने वाॅटर पार्क best amusement park in india में से एक है। आपने एस्सल वल्र्ड का विज्ञापन टीवी पर जरूर देखा होगा, यह पार्क उसी का एक हिस्सा है। यहां अगर आपने पूरा दिन भी अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ राइड्स का मजा लेते हुए बिता दिया, तो भी आपका और आपके बच्चों का मन नहीं भरेगा। यहां का मुख्य आकर्षण है इसके अंदर बना एक बीच जो न केवल स्थानीय लोगों को अपितु विदेशी सैलानियों को भी अपनी ओर खींचता है।

चाहे स्कूल की पिकनिक हो या फिर शादी समारोह हो या न्यू ईयर पार्टी, इससे बेटर प्लेस आपको कहीं नहीं मिल सकता जहां पर आप फुल इंज्वाय कर पाएं। आप अपने सामान को यहां के लौकर में जमा करा दें और सामान की टेंशन को गुल करके आराम से हर राइड्स का मजा लें। यहां की कुछ फेमस राइड्ज best amusement park in india हैं ब्हट ए कोस्टर, गूफर्स लैगून, द लैगून, ब्रैट जोन, वेटलेंटिक और एडवेंचर अमोनिया। अब कोई भी चीज़्ा आपको फ्री में तो मिलेगी नहीं। इसके लिए आपको गांधी को अपनी जेब से जुदा करना होगा। यहां पर वयस्कों के लिए शुल्क है 1310 रुपए और बच्चो के लिए 865 रुपए आपको देने होंगे। यह पार्क सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है।

बैंगलोर का वंडर ला

यहां की राइड्स आपको सच में अपना दीवाना बना देंगी। बैंगलोर में स्थापित यह वाॅटर पार्क आपके लिए एंडरटेनमेंट का डबल डोज़ best amusement park in india लेकर आया है। इसकी गिनती भारत के सबसे अच्छे वाॅटर पार्क में होती है। यहां के एरिया को बच्चों और बड़ों के हिसाब से विभिन्न जोन में बांटा गया है। केवल बच्चों का ही नहीं बल्कि इस पार्क में बड़ों का ख्याल रखते हुए भी अलग-अलग वाॅटर राइड्स और ड्राई राइड्स बनाई गई हैं। इस पार्क में एक तरफ थीम पार्क है तो दूसरी तरफ वाॅटर पार्क मौजूद है।

एक बात जो इस जगह को खास बनाती है वो ये है कि यहां पर इतनी राइड्स हैं कि अगर आप मात्र एक दिन के टूर के लिए यहां पर आए हैं तो हो सकता है कि आप यहां की ज्यादातर राइड्स का मजा न ले पाएं। इसके लिए आको यहां पर एक और दिन बिताना होगा। वंडर ला में आपको, बहुत सी राइड्स का मजा लेने को मिलेगा जैसे ड्राई राइड्स में म्यूजिकल फाउंटेन और लेज़र शो का आप लुत्फ उठा सकते हैं। इसी में हैंग ग्लाइडर, पायरेट शिप और स्काई व्हील भी शामिल हैं।

पानी वाली राइड में यहां खास है जंगल लैगून, लेजी नदी और हरकीरी राइड। बच्चों के लिए आकर्षण है मिनी वेनिस, मैजिक मशरूम एवं मैरी घोस्ट। हाई एंटरटेनिंग राइड में इक्वीनाॅक्स और फ्लैश टावर शामिल हैं। यहां आपको सामान्य दिनांें में वयस्कांे के लिए 920 तथा बच्चों और बुजुर्गों के लिए 740 रुपए देने होंगे। पीक डेज़्ा में बड़ों के लिए 1150 रुपए की टिकट है और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 920 रुपए आपको देने होंगे। यह पार्क सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है।

Read also 7 WONDERFUL PLACES IN THE WORLD WE MUST TRAVEL ONCE FOR BEAUTIFUL SCENERY

कोच्ची का वंडर ला

दोस्तों इस पार्क को भी बच्चों की छुट्टीयां बिताने के लिए बेहतरीन प्लेस माना जा सकता है। आपको बता दें, इसे लोग वीगा लैंड के नाम से भी जानते हैं। इस पार्क में युवाओं और बच्चों का खास ख्याल रखा गया है। हर उम्र के लोगो के एंटरटेनमेंट का अलग-अलग जोन बनाया गया है। यह पार्क हाई एंडवेंचर और थ्रिल वाली राइड्स को पसंद करने वालों के लिए यह पार्क परफेक्ट है।

यहां की कुछ फेमस राइड्स हैं, ड्राई राइड में राॅकिंग टग, एक्सडी मैक्स, डांसिंग कार्ड और फ्लाई व्हील शामिल हैं। वेट स्लाइड में आप फैमिली स्लाइड, वेव पूल, रैपिड रिवर और वाॅटर कोस्टर का मजा ले सकते हैं। बच्चों के लिए विशेष तौर पर फ्लाइंग अम्मू, काॅनवाॅय, बैलून टाॅवर और कैसल जेट शामिल हैं। टिकट की बात करें तो यहां पर आम दिनों में बड़ों के लिए 890 तथा बुजुर्गों और बच्चों के लिए 720 रुपए टिकट रखी गई है। तो वहीं पीक डेज़् में बड़ों के लिए 1120 तथा बुजुर्गों के लिए 890 रुपए की टिकट है। इस पार्क के खुलने का समय है सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक।

नोएडा में वंडर ऑफ़ वल्र्ड best amusement park in india

अब आपको सैर कराते हैं नोएडा में जी आई पी माॅल सैक्टर 18 के पीछे बने बंडर ऑफ़ वल्र्ड की। यह नोएडा का सबसे लोकप्रीय पार्क है। इस पार्क में हर साल गर्मी के दिनों में हजारों की संख्या में लोग आते हैं और वाॅटर स्लाइड्स का मजा लेते हैं। आपको यहां पर न केवल वाॅटर राइड्स का मजा ले सकते हैं बल्कि आपको यहां पर कई सारी ड्राई राइड्स भी देखने को मिलेंगी जो आपके एंटरटेनमेंट को और भी बढ़ा देंगी।

यहां कई बार लोग पर्सनल पार्टी और एग्जीबीशन भी आयोजन करते हैं। यहां पर आप थीम पार्क और गो कार्टिंग क्षेत्र में भी घूम सकते हैं। यहां की कुछ फेमस राइड्स हैं जिनका अगर आपने मजा नहीं लिया तो समझो यहां आना बेकार। उन राइड्स में शामिल हैं फ्री फाॅल, टर्बो सुरंग, बच्चों के लिए ला फेस्टा नामक मिनी वाॅटर पार्क, रफ राइड आदि। वीक डेज़् में यहां की टिकट है वयस्कों के लिए 999 रुपए और बच्चों के लिए 849 रुपए, बुजुर्गों के लिए 450 रुपए। पीक डेज़् में यहां की टिकट है बड़ों के लिए 1200 रुपए, बच्चों के लिए 900 रुपए और बुजुर्गों के लिए 450 रुपए। इस पार्क का खुलने का समय है दोपहर 12.30 बजे से रात 9 बजे तक।

Read also Top 10 Most Beautiful Places to Visit Before You Die

 

Leave a comment